अनूपपुर अनूपपुर। मां नर्मदा की पुण्य धरा पर स्थित धर्म नगरी अनूपपुर इन दिनों आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर है। पहली बार अनूपपुर शहर में भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और माता सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। 5 जुलाई 2025 को प्रस्तावित इस ऐतिहासिक रथ यात्रा का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अब तक श्रद्धालु जगन्नाथपुरी, शहडोल या बिलासपुर में रथ यात्रा के दर्शन करते थे, लेकिन इस बार अनूपपुरवासी अपने नगर में ही इस पावन अवसर का लाभ ले सकेंगे।रथ यात्रा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) केंद्र अनूपपुर द्वारा किया जा रहा है। इस्कॉन केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास और प्रशांत पांडे ने बताया कि रथ यात्रा दोपहर 1 बजे शिव मारुति मंदिर सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक, राम जानकी मंदिर, गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज, स्मार्ट सिटी होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में संपन्न होगी। यात्रा का शुभारंभ अनूपपुर कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष करेंगे।रथ यात्रा में हरिनाम संकीर्तन, भजनों पर नृत्य और महाप्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था रहेगी। समापन कार्यक्रम में भगवान श्री जगन्नाथ को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। स्थानीय श्रद्धालु सात्विक भोग सामग्री, कच्चा भोजन और मिष्ठान्न आदि भगवान को अर्पित कर सकते हैं। आरती, कथा, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।यह रथ उज्जैन में निर्मित होकर छिंदवाड़ा पहुंच चुका है और यह विशेष रथ 9 प्रमुख नगरों — छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, अमरकंटक और नैनपुर — में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उपयोग होगा।इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर और गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों से सहयोग का अनुरोध किया गया है। आयोजन से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा सहयोग हेतु श्रद्धालु इस्कॉन केंद्र प्रभारी चैतन्य मनोहर दास (मो. 7470999194) से संपर्क कर सकते हैं।इस्कॉन केंद्र अनूपपुर ने समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होकर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा की कृपा प्राप्त करें और रथ खींचने का पुण्य लाभ लें।
अनूपपुर में पहली बार निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, शहर और गांवों में उल्लास का माहौल
Oplus_16777216 