धनपुरी, 21 जून 2025। रीवा-अमरकंटक मार्ग, जो न केवल मध्यप्रदेश बल्कि कई अन्य राज्यों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और अमरकंटक तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की मुख्य जीवन रेखा है, वर्तमान में मरम्मत कार्य में लापरवाही और घटिया निर्माण का शिकार हो रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपुरी ओसीएम नाले के पास भरे बरसात में लगातार बारिश के बीच रोड का डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य को कालरी के एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। क्षेत्रवासियों और यात्रियों का कहना है कि यह कार्य न केवल गुणवत्ता विहीन है, बल्कि जल्द ही सड़क पर गड्ढे और टूट-फूट की समस्या को जन्म देगा।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बरसात में डामरीकरण करने से डामर सड़क पर टिकाऊ नहीं रहेगा और यह कुछ ही महीनों में उखड़ जाएगा। यह मार्ग तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। घटिया निर्माण कार्य से न केवल जनधन की हानि होगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाएगी।
जनता में इस कार्य को लेकर व्यापक आक्रोश है और लोगों ने माननीय सांसद महोदय से ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने तथा निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। जनता का कहना है कि इस प्रकार के कार्य से सरकार की योजनाओं और करोड़ों रुपये की राशि पर पानी फिर रहा है।
🔹 जनता की मांग:
👉 दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई हो
👉 निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए
👉 सड़क निर्माण कार्य पारदर्शी ढंग से और मौसम अनुकूल समय पर कराया जाए
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
