• Thu. Nov 20th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

कार में अनाधिकृत ब्लैक फिल्म पर कार्रवाई, यातायात पुलिस ने हटाई 70% से कम पारदर्शिता युक्त फिल्म

Oplus_16777216
Spread the love

अनूपपुर।
यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस ने एक कार में अनाधिकृत रूप से लगी 70% से कम पारदर्शिता युक्त काली फिल्म (ब्लैक फिल्म) पर चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही फिल्म हटवाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वाहन पर मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हुए कांच पर अवैध रूप से काली फिल्म लगाई गई थी, जिससे सड़क पर दृश्यता बाधित हो रही थी और संभावित दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था।

यातायात प्रभारी ने बताया कि ऐसे मामलों में मोटरयान अधिनियम की धारा 100 (2)/177 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की जाती है। वाहन चालक को मौके पर समझाइश दी गई कि ब्लैक फिल्म का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है और इससे न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है।

यातायात पुलिस अनूपपुर ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मानक के अनुरूप ही कांचों का उपयोग करें और किसी प्रकार की अवैध ब्लैक फिल्म न लगवाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *