• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के कपिला गौशाला को तृतीय पुरस्कार मिला2 लाख का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री द्वारा गौशाला को दिया गया

Spread the love

अमरकंटक (अनूपपुर) । 20 जून 25 दिन शुक्रवार को शायंकाल 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन के गौ पालक, गौ शाला संचालक एवं गतिविधियां सहभागिता महिती एवं विशाल कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कपिला गौशाला को राज्य स्तर का तृतीय पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 2 लाख रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कार एवं सम्मानित किया गया है। कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट अमरकंटक की ओर से प्रतिनिधि स्वामी धर्मानंद जी महाराज ने चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया उनके साथ पवित्र नगरी अमरकंटक के पत्रकार एवं आश्रम के शिष्य उमाशंकर पांडे मुन्नू उनके साथ रहकर उक्त पुरस्कार एव सम्मान प्राप्त किया ।
यह भी उल्लेखनीय है कि कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट अमरकंटक के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 कपिला संगम में गौ संरक्षण गौ संवर्धन एवं उपचार का बेहतर ढंग से उच्च तकनीक के द्वारा किया जाता है वर्तमान समय में कपिला गौशाला लगभग सवा दो सौ की संख्या में गौ एवं बछड़े है गौ माता की सेवा एवं अन्य व्यवस्था के हेतु गौशाला में कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा 20 कर्मचारी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा गौ माता की सेवा सुश्रुआ देखभाल एवं भोजन आदि की व्यवस्था व्यवस्थित रूप में की जाती है बीमार होने पर त्वरित उपचार किया जाता है गौशाला में संरक्षण संवर्धन का विशेष व्यवस्था है तथा विशेष गौरतलब यह भी है कि गौशाला के प्रत्येक हाल में शुभ मधुर बांसुरी का संगीत 24 घंटे निरंतर बजता रहता है। गौ माता को भगवान कृष्ण की मधुर बांसुरी धुन बजती रहती है । गोबर गोमूत्र होने पर त्वरित साफ सफाई रखी जाती है ।
परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज के विशेष कार्यों के तहत गौशाला का संचालन कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा किया जा रहा है । कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधक ट्रस्टी श्री हिमाद्री मुनि जी महाराज द्वारा कपिला गौशाला का कुशल देख रेख एवं व्यवस्था संचालन किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *