• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

थाना चचाई पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून पर जन-जागरूकता अभियान आयोजित

Spread the love

चचाई (अनूपपुर)।
थाना चचाई पुलिस द्वारा दिनांक 20 जून 2025 को थाना परिसर में नवीन आपराधिक कानून के प्रावधानों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के नागरिकों, नगर रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को Victim Centric Provisions (पीड़ित केंद्रित प्रावधानों) के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में पीड़ित केंद्रित प्रावधानों को लेकर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया गया कि नवीन आपराधिक अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं, बच्चों, पीड़ितों और साक्षियों को प्रकरण की प्रगति की समय-समय पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उनकी न्यायालय में गवाही के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी ताकि वे बिना किसी दबाव के साक्ष्य प्रस्तुत कर सकें और पीड़ित को शीघ्र न्याय तथा दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे नवीन कानूनों की जानकारी प्राप्त कर उनका पालन करें तथा समाज में न्याय और सुरक्षा की भावना को मजबूत करें। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *