• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

हर घर पेड़ लगाओ, प्रकृति से प्रेम जताओं

Spread the love

ग्राम जोधपुर के प्रस्फुटन वाटिका में किया गया पौधरोपण

शहडोल 20 जून 2025- हर घर पेड़ लगाओ, प्रकृति से प्रेम जताओं पर्यावरण का महत्व जीवन के लिए अत्यंत आवष्यक है, हमें पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मिलकर कार्य करना होगा। यदि पयार्वरण स्वच्छ और संतुलित होता है तो जीवन भी सुखद और सुरक्षित रहता है। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।
पौधरोपण करने से न केवल हरियाली बढती है, बल्कि मिटटी का कटाव रूकता है, जीव-जंतुओ का आवास सुरक्षित होता है और वर्षा भी संतुलित होती है। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सोहागपुर जिला शहडोल के तत्वाधान में प्रस्फुटन वाटिका ग्राम जोधपुर में टास्क मैनेजर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल ,श्री दरियाब सिंह सूर्यवंशी एवं संभाग समन्वयक शहडोल श्री भीम सिंह डामोर ,जिला समन्वयक श्री विवेक कुमार पांडे द्वारा नर्सरी का निरीक्षण कर “एक पेंड माँ के नाम”अभियान अंतर्गत आम ,कटहल ,अनार एवं शमी का पौधे का रोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर ग्राम के उप सरपंच श्री आदित्य प्रताप सिंह ,विकासखंड श्रीमती प्रिया सिंह बघेल ,नवांकुर संस्था से लोकनाथ नामदेव प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष मदन नामदेव, अशोक नपित ,सूरज नापित ,शुभम श्रीवास ,सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी काजल नापित मंदिर प्रांगण के पुजारी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *