• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

उपडाकघर अमलाई कालरी में यूपीएस के आभाव से जनता परेशान, विभागीय उदासीनता से गहरा रहा संकट

Spread the love

अमलाई कालरी (अनूपपुर)। उपडाकघर अमलाई कालरी की बदहाली से स्थानीय जनता और डाक कर्मियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। लगभग एक दशक से उपडाकघर जर्जर भवन में संचालित हो रहा है और अब यूपीएस (अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई) के अभाव में स्थिति और गंभीर हो गई है। बार-बार और घंटों होने वाले पावर कट से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के अनुसार कई बार डाक अधीक्षक शहडोल को इस समस्या से अवगत कराया गया। पोस्ट मास्टर अमलाई कालरी ने बताया कि “हमने अपने वरिष्ठ अधिकारी डाक अधीक्षक शहडोल को बार-बार पावर कट की समस्या और यूपीएस की आवश्यकता को लेकर लिखित मांग पत्र भेजे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”

बताया जाता है कि अमलाई कालरी का यह उपडाकघर लगभग 50 से 60 वर्षों से संचालित है और क्षेत्र के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र होने के कारण हर माह करोड़ों रुपए का लेन-देन इस उपडाकघर से होता है। ऐसे में बिजली कटौती और यूपीएस न होने के कारण उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे विवाद की स्थिति तक बन जाती है।

जनता ने डाक विभाग से शीघ्र यूपीएस उपलब्ध कराने और उपडाकघर की व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि आमजन और कर्मचारियों को राहत मिल सके। विभाग की इस उदासीनता पर अब सवाल उठने लगे हैं कि जब इतनी महत्वपूर्ण सेवा केंद्र पर बुनियादी सुविधा की अनदेखी हो रही है, तो आमजन के हितों की रक्षा कैसे होगी?

जनता की मांग:
👉 उपडाकघर अमलाई कालरी में शीघ्र यूपीएस की व्यवस्था की जाए।
👉 पावर कट की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
👉 उपडाकघर भवन की मरम्मत या नए भवन की व्यवस्था पर विभाग ध्यान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *