• Sat. Nov 22nd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूर्ण होने पर “संकल्प से सिद्धि” अभियान बैठक सम्पन्न — विकसित भारत के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

Spread the love

अमलाई (अनूपपुर)। अमलाई नगर के बापू चौक स्थित सिंधी धर्मशाला भवन में 19 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत भव्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, मंडल प्रभारी एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री जितेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सोनी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को अभियान की विस्तृत जानकारी दी। जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले वर्षों में भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने रक्षा, स्वावलंबन और जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता को रेखांकित किया।

मंडल प्रभारी श्री जितेंद्र सोनी ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया। वहीं, पूर्व जिला मंत्री श्री गणेश पयासी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाएं।

बैठक में कश्मीर से धारा 370 हटाना, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर, समर्थ और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

मंच संचालन मंडल अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सोनी एवं पूर्व महामंत्री श्री यदुराज पनिका ने किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि खरे, जिला मंत्री ज्योति शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, रामनारायण उरमलिया, चंद्रिका द्विवेदी, संदीप पुरी, गंगा सिंह, शिवरतन वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे। बड़ी संख्या में पार्षद, मंडल पदाधिकारी, समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *