• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने दी बधाई, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइब्रेरी एंड स्मार्ट क्लासेज के छात्र ऋषभ श्रीवास्तव का IIT खड़गपुर में चयन

Oplus_16777216
Spread the love

जैतहरी। नगर परिषद् जैतहरी द्वारा संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइब्रेरी एंड स्मार्ट क्लासेज में अध्ययनरत कोतमा निवासी श्री ऋषभ श्रीवास्तव ने GATE परीक्षा के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रतिष्ठित IIT खड़गपुर में चयन प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि पर नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने ऋषभ श्रीवास्तव को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने कहा कि ऋषभ श्रीवास्तव की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र और जिले के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा स्थापित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइब्रेरी एंड स्मार्ट क्लासेज का उद्देश्य ही यही है कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारा जाए। ऋषभ की सफलता इस उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध करती है।

ऋषभ श्रीवास्तव, जो वर्तमान में जैतहरी पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं, ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, समर्पण और नगर परिषद जैतहरी द्वारा उपलब्ध कराए गए उत्कृष्ट अध्ययन संसाधनों को दिया। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता और पूरी परिषद टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइब्रेरी एंड स्मार्ट क्लासेज की सुविधाओं ने उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अत्यंत सहायता प्रदान की। ऋषभ ने विशेष रूप से निशुल्क शिक्षा , लाइब्रेरी के शांत वातावरण, नवीनतम पुस्तकों एवं डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता की सराहना की।

अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक पहलों को प्रोत्साहित करता रहेगा ताकि और अधिक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *