अमरकंटक । पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर निवासी दुर्गेश बैगा ने 15 जून 25 दिन रविवार शाम 4 बजे पत्नी इंद्रावती बैगा की डंडा से पैसों के विवाद रखरखाव के चलते जमकर डंडे से की पिटाई पत्नी इंद्रावती की हुई मौत। वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर अमरकंटक निवासी जय लाल बैगा पिता सेम लाल बैगा उम्र 34 वर्ष में आज सुबह 8: बजे थाना अमरकंटक में आकर रिपोर्ट किया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं कल दिनांक 15 जून 25 दिन रविवार करीब 4:00 बजे शाम को मैं संतोषी बाई राय सिंह तथा दुर्गेश बैगा सभी लोग दुर्गेश बैगा के घर के बाहर बिही के पेड़ के नीचे बैठे थे उसी समय दुर्गेश की पत्नी इंद्रावती बैगा वहां पर आई जो शराब पिए हुए थी दुर्गेश बेगा ने अपनी पत्नी इंद्रावती से पूछा कि जो मजदूरी का पैसा 1800 रुपए मैंने तुमको रखवाया था वह कहां रखी हो लाकर दो तो मैं बाजार से सब्जी एवं किराना का सामान सामान लेकर आऊं तब वह बोली की पैसा कहीं गिर गया है खोजने में नहीं मिला उसी बात से नाराज होकर दुर्गेश बैगा अपनी पत्नी इंद्रावती को अपने पास में रखें बांस के डंडा से उसके सिर में दो डंडा लगातार मारा जिससे इंद्रावती के सर से खून बहने लगा तथा दो डंडा उसके दाहिने पैर की पिंडली में जोर-जोर से मारा तो वह चिल्लाते हुए बेहोश होकर गिर गई हम लोग बीच बचाव करने लगे तो मुझे भी करने को दौड़ाया तब हम लोग दरबस वहां से अपने घर तरफ जाने लगे तो वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर घसीटते हुए अपने कमरा के अंदर ले जाकर जमीन पर लेटा दिया था आज सुबह करीब 7:00 मुझे दुर्गेश मेरे घर आकर बताया कि मारपीट करने से मेरी पत्नी की रात में करीब 12:01 बजे मृत्यु हो गई है तब, मैं संतोषी बैगा राय सिंह एवं पड़ोस की रहने वाली रीनू गुप्ता वगैरा जाकर देखें तो वह मृत्यु हालत में वही पड़ी थी उसकी मृत्यु दुर्गेश बैगा के द्वारा बांस के डंडा से मारपीट करने से तथा सिर व शरीर में चोट आने के कारण ही हुई है तब मैं घटना की रिपोर्ट करने थाना आया हूं। थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर अपराध क्रमांक 112 /25 बी एन एस की धारा 103(1) कायम कर विवेचना में लिया है हत्या के प्रकरण की विवेचना थाना अमरकंटक के नगर निरीक्षक एल बी तिवारी उप निरीक्षक पी एस बघेल एवं सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव के द्वारा की जा रही है । मृतका के शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम कराया जाकर परिजनों को सौंप दिया गया है पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया । अभियुक्त दुर्गेश बैग को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ लिया है जिससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है । अभियुक्त दुर्गेश बैगा को न्यायिक अभिरक्षा न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
दुर्गेश बैगा ने की पत्नी इंद्रावती की डंडों से पिटाई ,मौत
