अमरकंटक । पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों पीलिया (ज्वाडिंस) का प्रकोप । नगर के कई घरों में पीलिया जैसे बीमारी के मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है जानकारी के अनुसार पीलिया बीमारी का उपचार अपने स्तर पर संबंधित मरीज के परिजन आयुर्वेदिक एवं झाड़ फूंक से कर एवं करवा रहे हैं । यहां तक के मरीज के परिजन आसपास के चिकित्सालयों में जाकर उपचार कार रहे । कई लोगों ने कहा कि पवित्र नगरी अमरकंटक में इन समयों कई घरों में पीलिया के मरीज हैं । विगत दिनों में अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 4 काठजू ग्राम के स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पनारिया के होनहार युवा पुत्र का इसी बीमारी के चलते उसमें निधन हो गया उसे उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया था लेकिन उसने उक्त बीमारी से हार मान ली और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । इसी तरह पवित्र नगरी अमरकंटक के कई घरों में पीलिया बीमारी के मरीज हैं जो उपचाररत हैं ।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक के चिकित्सक डॉ आर पी सारीवान ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी पीलिया मरीज का व्यक्ति उपचार के लिए नहीं आया है हो सकता है कि कहीं अन्यत्र बाहर जाकर उपचार कर रहा हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक दवाएं सुविधा उपलब्ध है कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है । डॉक्टर सारीवान ने कहा कि पीलिया के मरीज गण सभी आवश्यक सतर्कता सावधानी बरतें तरल भोजन का उपयोग करें । मिर्च मसाला हल्दी नमक का उपयोग न करें प्रदूषित भोजन पानी का उपयोग ना करें ज्यादा से ज्यादा विश्राम करें गन्ना को चूसे रस पिए । लीवर पर ज्यादा दबाव न हो मेहनत ना करें ज्यादा जल्दी पचने वाला भोजन का उपयोग करें। समीपी चिकित्सक के सलाह पर दवाएं उपचार ले । चिकित्सक से परामर्श लेते रहें।
