वेंकटनगर/अनूपपुर।
पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्री आनंद केसरवानी ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
श्री केसरवानी ने कहा कि यह हादसा हम सभी को झकझोर देने वाला है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
इस दौरान श्री केसरवानी के साथ अनेक स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे जिन्होंने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
आनंद केसरवानी ने कहा कि इस कठिन समय में हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए और उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए।

