• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

नगर परिषद डोला में अमृत हरित महाअभियान का भव्य शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Spread the love

डोला/अनूपपुर । नगर परिषद डोला प्रांगण में शुक्रवार को अमृत हरित महाअभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नगर को हरा-भरा बनाना, पर्यावरण संतुलन स्थापित करना और नागरिकों को पौधरोपण के प्रति प्रेरित करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष । मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष ,सीएमओ, पार्षदगण, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

अभियान की शुरुआत नगर परिषद परिसर में पौधारोपण कर की गई। इस दौरान फलदार, औषधीय एवं छायादार पौधे लगाए गए। अध्यक्ष ने कहा, “अमृत हरित महाअभियान केवल पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर तैयार करने का संकल्प है। नगर परिषद हर नागरिक से अपेक्षा करती है कि वे कम से कम एक पौधे को संरक्षित करने का जिम्मा लें।”

मुख्य नगर पालिका अधिकारी लखन लाल पनिका ने बताया कि अभियान के तहत डोला नगर क्षेत्र में हजारों पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, सड़क किनारों और बस्तियों में यह अभियान चलाया जाएगा।

उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का स्रोत भी हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी नागरिकों को पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। नगर परिषद ने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अभियान को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *