डोला/अनूपपुर । अहमदाबाद में हुए हृदय विदारक प्लेन क्रैश की घटना ने पूरे देश को शोकसागर में डुबो दिया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए, उनकी स्मृति में नगर परिषद डोला में आज विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष पार्षद, सहित समस्त पार्षदगण, अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
अध्यक्ष ने कहा, “यह दुर्घटना पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं, उनकी वेदना शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती। नगर परिषद परिवार इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है।”
उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि ईश्वर इस हृदय विदारक घटना में मृत सभी लोगों को अपनी शरण में स्थान दे और उनके परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम थीं और वातावरण शोकाकुल रहा।
