नर्मदा पुष्कर बांध में 24 घंटे का अखंड शिव नाम धुन प्रारंभअमरकंटक । पवित्र नगरी अमरकंटक के पुष्कर बांध नर्मदा नदी के पावन तट में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंदी के भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा 12 जून 25 दिन गुरुवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा मूल नक्षत्र से प्रातः काल 10: बजे से 24 घंटे का शिव नाम धुन अखंड भजन कीर्तन पूरे विधि विधान परंपरागत ढंग से पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हो गया । 24 घंटे का अखंड शिव नाम धुन का आयोजन बेंदी निवासी लाला यादव के द्वारा कराया जा रहा है। उक्त धार्मिक आध्यात्मिक अखंड शिव नाम धुन में लगभग 35 महिला पुरुष भक्त श्रद्धालु गण पूरे भक्ति भाव तन्मयता के साथ नाच गाकर भजन कीर्तन कर रहे हैं इस दौरान भक्त श्रद्धालु गण भजन कीर्तन में पूर्णतया तल्लीन हो जाते हैं वाद्य यंत्र बजाकर तथा साउंड बॉक्स के साथ नाच गाकर शिव नाम धुन का उच्चारण कर रहे हैं । इस दौरान सभी मंडली के सदस्य भाव विभोर होकर नृत्य करते हैं तथा घूम-घूम कर शिव नाम धुन बोलते हैं भक्त प्रेमियों की भीड़ लगी हुई है ।उल्लेखनी य है कि पुष्कर बांध के नर्मदा तट में 24 घंटे का अखंड भजन कीर्तन शिव नाम धुन में बेंदी ग्राम के भक्त श्रद्धालु गणों में प्रमुख रूप से शिवनाथ मार्को दादूराम सिंह अर्जुन यादव भानु प्रताप सिंह रामचरण सिंह श्याम रामकुमार यादव तिहारू सिंह तथा दारा सिंह सोसाइटी कर्मचारी आदि प्रमुखता से शामिल हैं । आयोजन कर्ता लाला यादव ने बताया कि वह शारीरिक रूप से परेशान थे मान्यता की थी वह ठीक हो जाएगा तो शिव नाम धुन का आयोजन पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पावन तट में करवाऊंगा।। इसी उद्देश्य से यह अखंड शिव नाम धुन किया जा रहा है जो कल 13 जून 25 शुक्रवार को 12: बजे पूजन अर्चन हवन तथा भोजन प्रसादी के बाद समाप्त होगा । मां नर्मदा सभी का मनोकामना पूर्ण करती हैं मेरा भी पूर्ण किया है ।