अमरकंटक । मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में संत कबीर दास जी की पावन जयंती पूरे हर्ष उल्लास विधि विधान एवं परंपरागत ढंग से पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पुष्कर बांध पावन तट स्थल पर पूजन अर्चन आरती बंदन के साथ भक्त श्रद्धालुओं पंथ के अनुयायियों ने उत्साह उमंग के साथ मनाया। जेष्ठ माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन बुधवार दिनांक 11 जून 25 को संत कबीर दास जी पावन प्रकृटयोत्सव भक्तों श्रद्धालुओं एवं समर्थकों कबीर पंथ के अनुयायियों ने परंपरागत ढंग से विधि विधान के साथ उत्साह एवं उमंग पूर्ण वातावरण में विधिवत पूजन अर्चन आरती के साथ तथा भजन कीर्तन एवं भोजन भंडारा प्रसादी कर मनाया इस दौरान उपस्थित जनों ने संत कबीर दास जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पूजन अर्चन कर माथा टेक प्रणाम कर आशीर्वाद लिया पुष्कर बांध स्थित स्थल पर एवं खंभ पर विशेष पूजन अर्चन किया गया । जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 8: बजे से शुरू होकर रात्रि 10: बजे तक चला । शायं काल कार्यक्रम स्थल पर आनंदी चौका बाहर से आए महंत जी के उपस्थिति में आयोजित हुआ तथा भजन कीर्तन भी संपन्न हुआ । संत कबीर दास जी के पावन जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कबीर चबूतरा आश्रम के संत मेहतरू दास, संत गणेश दास, कार्यकर्ता फूल दास सोनवानी, सुरेश सोनवानी, भूरे दास खैरवार, शिव खैरवार , भारत लाल चंद्रवंशी, राजू दास पारस रामेश्वर दास, धीरेंद्र सोनवानी सुरेंद्र दास पारस, दीपेश कुमार बघेल, भक्तिन फूलबाई, सावित्रीबाई सोनवानी, तिजिया बाई गायत्री बाई पारस महिला मंडल की कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित एवं शामिल रही। उल्लेखनीय है कि कबीर चबूतरा आश्रम में जेठ मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी दिन मंगलवार दिनांक 10 जून 25 को ही संत कबीर दास जी की पवन जयंती परंपरागत ढंग से उल्लास पूर्ण वातावरण में पूजन अर्चन विधान के साथ मनाया गया । इस पावन उपलक्ष पर भारी तादाद में पथ अनुयाई उपस्थिति एवं शामिल हुए । धूमधाम से मनाई गई अमरकंटक । मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में संत कबीर दास जी की पावन जयंती पूरे हर्ष उल्लास विधि विधान एवं परंपरागत ढंग से पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पुष्कर बांध पावन तट स्थल पर पूजन अर्चन आरती बंदन के साथ भक्त श्रद्धालुओं पंथ के अनुयायियों ने उत्साह उमंग के साथ मनाया। जेष्ठ माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन बुधवार दिनांक 11 जून 25 को संत कबीर दास जी पावन प्रकृटयोत्सव भक्तों श्रद्धालुओं एवं समर्थकों कबीर पंथ के अनुयायियों ने परंपरागत ढंग से विधि विधान के साथ उत्साह एवं उमंग पूर्ण वातावरण में विधिवत पूजन अर्चन आरती के साथ तथा भजन कीर्तन एवं भोजन भंडारा प्रसादी कर मनाया इस दौरान उपस्थित जनों ने संत कबीर दास जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पूजन अर्चन कर माथा टेक प्रणाम कर आशीर्वाद लिया पुष्कर बांध स्थित स्थल पर एवं खंभ पर विशेष पूजन अर्चन किया गया । जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 8: बजे से शुरू होकर रात्रि 10: बजे तक चला । शायं काल कार्यक्रम स्थल पर आनंदी चौका बाहर से आए महंत जी के उपस्थिति में आयोजित हुआ तथा भजन कीर्तन भी संपन्न हुआ । संत कबीर दास जी के पावन जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कबीर चबूतरा आश्रम के संत मेहतरू दास, संत गणेश दास, कार्यकर्ता फूल दास सोनवानी, सुरेश सोनवानी, भूरे दास खैरवार, शिव खैरवार , भारत लाल चंद्रवंशी, राजू दास पारस रामेश्वर दास, धीरेंद्र सोनवानी सुरेंद्र दास पारस, दीपेश कुमार बघेल, भक्तिन फूलबाई, सावित्रीबाई सोनवानी, तिजिया बाई गायत्री बाई पारस महिला मंडल की कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित एवं शामिल रही। उल्लेखनीय है कि कबीर चबूतरा आश्रम में जेठ मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी दिन मंगलवार दिनांक 10 जून 25 को ही संत कबीर दास जी की पवन जयंती परंपरागत ढंग से उल्लास पूर्ण वातावरण में पूजन अर्चन विधान के साथ मनाया गया । इस पावन उपलक्ष पर भारी तादाद में पथ अनुयाई उपस्थिति एवं शामिल हुए ।
