• Thu. Jan 15th, 2026

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

ऑपरेशन साइलेंसर: अनूपपुर पुलिस की सख्ती से कांपे ‘कानफोड़ू’ बाइकर!

Spread the love

बुलेट प्रेमियों की अब खैर नहीं, साइलेंसर बदले तो चालान तय

अनूपपुर |

जिले में तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर की बर्बर गूंज अब अतीत बनने वाली है। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर ‘ऑपरेशन साइलेंसर’ के तहत सड़क पर शांति बहाल करने की दिशा में कड़े कदम उठाए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हाईवे चौकी की यातायात टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया और एक दर्जन से अधिक बाइकों की जांच की। जिन बाइकों में गैरकानूनी साइलेंसर लगे मिले, उन्हें मौके पर जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे गए।

ध्वनि प्रदूषण पर फोकस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन साइलेंसरों की आवाज से न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि रात्रि में यह स्थानीय नागरिकों के लिए मानसिक तनाव का कारण बनता है। यह विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों के लिए असहनीय होता है।

जनता से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे शोरगुल करने वाले वाहनों की जानकारी पुलिस को दें ताकि इस मुहिम को और प्रभावशाली बनाया जा सके।

🚨 पुलिस का स्पष्ट संदेश:
अब स्टाइल के नाम पर शोर नहीं चलेगा। सड़कों पर अनुशासन जरूरी है। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *