राहुल मिश्रा अनूपपुर
(बिजुरी)। नगर पालिका परिषद बिजुरी ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए वार्ड क्रमांक 2 के निवासी कमलेश कुमार साव को इलेक्ट्रिक साइकिल प्रदान कर उनके जीवन में नई रफ्तार भर दी। कमलेश कुमार बचपन से ही पैरों से विकलांग हैं और वर्षों से बेहद कठिन हालातों में जीवन यापन कर रहे थे। उन्हें रोजमर्रा के कामों में आवागमन के लिए घिसटकर चलना पड़ता था, जिससे न सिर्फ उन्हें शारीरिक पीड़ा होती थी बल्कि आत्मसम्मान भी आहत होता था।कमलेश की इस पीड़ा को समझते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सहबिन पनिका, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सतीश शर्मा, और परिषद के पार्षदों ने मिलकर उन्हें इलेक्ट्रिक साइकिल प्रदान की। यह सहयोग 4 जून 2025 को नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक गरिमामयी समारोह में किया गया।इस अवसर पर पार्षद गुंजन साहू, अन्नू देवी, कलावती सिंह, मोहम्मद हुसैन, मंडल महामंत्री कैलाश कोल, सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कमलेश कुमार को नई साइकिल सौंपी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अध्यक्ष श्रीमती सहबिन पनिका ने कहा, “नगर पालिका का प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधा पहुंचे। कमलेश की मेहनत और संघर्ष प्रेरणादायी है, हम उनके आत्मनिर्भर जीवन की कामना करते हैं।”कमलेश कुमार ने नगर पालिका के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि अब वे अपने कार्य आसानी से कर पाएंगे और जीवन को पहले से कहीं ज्यादा आत्मसम्मान के साथ जी सकेंगे।
