• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अमरकंटक कल्याण सेवा आश्रम के आतिथेयम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा शुरू भागवताचार्य पं.डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री गाजियाबाद (वृंदावन वाले) व्यास पीठ से कथा सुनाएगे

Spread the love

अमरकंटक । प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम का आतिथेयम के विशाल हाल में श्री गिरिराज चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद के भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा 4 जून 25 दिन बुधवार से 10 जून 25 मंगलवार तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का विशाल एवं भव्य आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन आज शुरू हो गया इसके तहत कल्याण सेवा आश्रम से पतित पावनी मां नर्मदा नदी के रामघाट तक कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली गई । रामघाट तट में विधिवत परंपरागत ढंग से भागवत पुराण एवं कलश की पूजन अर्चन आचार्य पुरोहितों द्वारा किया गया । इस अवसर पर भक्त श्रद्धालु गण कलश यात्रा शोभा यात्रा में ढोल धमाका के साथ नाचते गाते भजन कीर्तन के साथ मुख्य मार्ग से निकले । उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन श्री गिरिराज चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद एवं यजमान श्री प्रदीप कुमार दलाणिया सपत्नीकनीक गाजियाबाद अपने इष्ट मित्रों परिजनो शुभेक्ष जनों के साथ सैकड़ो की संख्या में शामिल होने हेतु पवित्र नगरी अमरकंटक आए हुए हैं श्रीमद् भागवत महापुराण के सात दिनी कथा में उत्तर प्रदेश दिल्ली मध्य प्रदेश एवं हरियाणा से सैकड़ो की संख्या में भक्त श्रद्धालुगण शामिल होने हेतु इन दिनों अमरकंटक आए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *