अनूपपुर:दिनांक 25 मई 2025 को दोपहर 1:28 बजे एक हाईवा वाहन क्रमांक MP 65 ZB 6315 द्वारा अमरकंटक तिराहे से नो एंट्री क्षेत्र में अनधिकृत रूप से प्रवेश करते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते हुए जैतहरी रोड की ओर बढ़ने की घटना सामने आई। यह पूरी घटना एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।वीडियो के वायरल होते ही मामला पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर्र रहमान के संज्ञान में आया। आमजन की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तत्काल यातायात प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस ने हाईवा चालक उमेश सिंह यादव पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 115/194(2) (प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन प्रवेश) के तहत ₹5000 का चालान किया।यातायात पुलिस अनूपपुर ने स्पष्ट किया है कि नो एंट्री का उल्लंघन करने वालों पर भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिकों को असुविधा न हो।