(अनूपपुर):
अनूपपुर जिले में पुलिस अधीक्षक की पहल पर संचालित “ट्रैफिक मित्र योजना” के अंतर्गत जिलेभर में युवा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम मंटोलिया निवासी ट्रैफिक मित्र श्री नत्थू पटेल ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांधा हाईवे चौकी क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर तत्काल पहुंचे ट्रैफिक मित्र श्री नत्थू पटेल ने बिना विलंब किए घायल को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और समय पर उपचार सुनिश्चित कराया।
श्री नत्थू पटेल पूर्व में भी कई बार सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को सहायता प्रदान कर चुके हैं, जिससे उन्होंने कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है।
अनूपपुर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक मित्र की इस तत्परता की सराहना करते हुए सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की यथासंभव सहायता करें।