अमरकंटक। नर्मदा पथ सर्वेक्षण व जनजागरूकता यात्रा के अंतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज प्रातः अमरकंटक स्थित पवित्र वैतरणी नदी में जन अभियान परिषद की टीम द्वारा सामूहिक श्रमदान किया गया। परिषद के पदाधिकारियों, नवांकुर संस्थाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगभग दो घंटे तक श्रमदान कर नदी में फैली जलकुंभी को हटाया गया। इसके उपरांत वैतरणी नदी का जल, जो लंबे समय से रुका हुआ था, पुनः प्रवाहमान हो गया।
इस पुनीत कार्य में नगर पालिका अध्यक्ष, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री भीम सिंह डामोर, जिला समन्वयक श्री उमेश पांडेय, विकासखंड समन्वयक श्री फते सिंह, नगर पालिका अमरकंटक के सीएमओ, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
परिषद द्वारा किया गया यह श्रमदान न केवल स्वच्छता का प्रतीक है, बल्कि यह नदी संरक्षण के प्रति जनभागीदारी और जागरूकता की मिसाल भी बन गया है। सभी प्रतिभागियों ने नदी की निर्मलता व अविरलता बनाए रखने का संकल्प लिया।