अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक नई विकासगाथा लिखी जा रही है। न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम रक्सा और कोलमी पंचायत में प्रस्तावित 1320 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना अब केवल एक औद्योगिक निवेश नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव, ग्रामीण सशक्तिकरण और समावेशी विकास का प्रतीक बन चुकी है।इस परियोजना से प्रभावित कुल 191 खातेदार किसानों को न सिर्फ न्यायोचित मुआवजा मिला है, बल्कि उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने हेतु शासन, प्रशासन और कंपनी के संयुक्त प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। यह पहल ग्रामीण भारत में विकास के नए मानदंड स्थापित कर रही है।परियोजना का स्वरूप और उद्देश्यन्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का यह मेगावाट पावर प्रोजेक्ट रक्सा एवं कोलमी गांवों में स्थापित किया जा रहा है, जिसकी कुल क्षमता 1320 मेगावाट होगी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य न केवल विद्युत उत्पादन है, बल्कि उसके माध्यम से औद्योगिक विस्तार, स्थानीय रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे का विकास भी सुनिश्चित करना है।प्रशासनिक भागीदारी और त्रिसूत्रीय संवादइस ऐतिहासिक परियोजना में प्रशासन, पंचायत और कंपनी के त्रिसूत्रीय संवाद की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच हुई बैठकों में पारदर्शिता और सहभागिता पर विशेष बल दिया गया।उपस्थित प्रमुख अधिकारी:एडीएम अनूपपुर: श्री दिलीप कुमार पाण्डेयएसडीएम अनूपपुर: श्री कमलेश पुरीतहसीलदार: श्री अनुपम पाण्डेयनायब तहसीलदार: डॉ. डी.के. चक्रवर्तीकंपनी प्रतिनिधि: श्री सुधाकर पाण्डेय, श्री सुशील कांत मिश्रास्थानीय प्रतिनिधि: सरपंच, सचिव एवं ग्रामसभा के सदस्यपुनर्वास नीति: सम्मान और सहारामध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमोदित पुनर्वास नीति के तहत इस परियोजना ने निम्नलिखित सामाजिक हितकारी उपायों को लागू किया:राज्य दर से अधिक मुआवजा: किसानों को उनकी भूमि के लिए मानक दर से अधिक मुआवजा प्रदान किया गया।विशेष पुनर्वास अनुदान: भूमिहीन मजदूरों और किरायेदारों को आर्थिक सहायता।आवासीय पुनर्वास: भू-स्वामी से लेकर भूमिहीनों तक सभी वर्गों को न्यायोचित रूप से आवासीय पुनर्वास का लाभ।पेंशन योजना: विधवाओं और वृद्धजन को सामाजिक सुरक्षा के तहत नियमित पेंशन का प्रावधान।रोजगार, शिक्षा और प्रशिक्षण के नए अवसररोजगार प्राथमिकता: सभी प्रभावित खातेदारों को योग्यता के अनुसार परियोजना में रोजगार का अवसर दिया जाएगा।तकनीकी प्रशिक्षण: युवाओं को परियोजना से संबंधित तकनीकी कौशल सिखाने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।छात्रवृत्ति योजना: प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।ग्रामीणों की सक्रिय सहमतिग्राम पंचायत रक्सा एवं कोलमी की बैठकों में ग्रामीणों ने परियोजना को “सुनियोजित, संवेदनशील और समावेशी” करार दिया। मुआवजा और पुनर्वास प्रक्रिया की पारदर्शिता ने ग्रामीणों के मन में विश्वास पैदा किया है। यह परियोजना ग्रामीणों की भागीदारी और सहमति से आगे बढ़ रही है, जिससे यह केवल विकास का प्रतीक नहीं, बल्कि जनकल्याण का उत्सव बन गई है।राष्ट्रीय स्तर पर अनुकरणीय मॉडलन्यू जोन इंडिया का यह पावर प्रोजेक्ट देशभर में औद्योगिक विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के समन्वय का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकता है। यह दर्शाता है कि जब सरकार, प्रशासन और निजी क्षेत्र एकजुट होकर पारदर्शिता, संवाद और संवेदनशीलता के साथ काम करें, तो विकास और जनकल्याण एक साथ संभव हैं।अनूपपुर जिले के रक्सा और कोलमी गांवों में चल रही यह परियोजना “विकास का पर्व” बन चुकी है, जहां ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ मानवता, न्याय और स्थायित्व की मिसाल कायम की जा रही है। यह पहल न सिर्फ वर्तमान को सशक्त बना रही है, बल्कि आने वाले कल की नींव भी मजबूती से रख रही है।