अनूपपुर। आज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अपर कलेक्टर महोदय द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन IPHL (Integrated Public Health Laboratory) लैब का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने एसएनसीयू (SNCU), डायलिसिस यूनिट और एनआरसी (NRC) वार्ड का भी दौरा किया तथा वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर बल दिया।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एस.सी. राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी भी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई और अस्पताल परिसर में मरीजों व आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अपर कलेक्टर के इस निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में सक्रियता आई है और आने वाले दिनों में जिला अस्पताल की सुविधाएं और सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।