
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने पशु चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया बैल भी बरामद कर लिया गया है।रिपोर्टकर्ता नितेश यादव, पिता रामरतन यादव (उम्र 36 वर्ष), निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके घर की सार में बंधा बैल, जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 है, रात में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 261/25 धारा 331(4), 303(2), एवं 3(5) बी एन एस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, गुपाल सिंह, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं अमित यादव की टीम ने तत्परता से कार्रवाई की। अमरकंटक रोड स्थित जिला जेल के पास से चारों आरोपियों को चोरी किए गए बैल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी हैं:भगवान दीन यादव पिता प्यारे लाल यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, अनूपपुरगोविंद लाल यादव पिता बुद्धू लाल यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम पीपरकुटा, थाना करनपठारवीर सिंह यादव पिता प्रधान यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी दादर, थाना राजेंद्रग्रामफुल्लू लाल यादव पिता बखई यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम करपा, थाना करनपठारपुलिस द्वारा आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य पशु चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है। कोतवाली पुलिस की इस तत्परता एवं सजगता की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।