• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अनूपपुर को मिली नई सौगात: न्यू जोन पावर प्लांट से क्षेत्र में विकास की नई रोशनीरक्सा और आसपास के गांवों को मिलेगा सीधा लाभ, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Spread the love

राहुल मिश्रा अनूपपुर, अनूपपुर जिले के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने जा रहा है न्यू जोन पावर प्लांट, जो रक्सा क्षेत्र में स्थापित हो रहा है। यह पावर प्लांट न केवल ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल साबित होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और बुनियादी विकास की नई राह भी खोलेगा।रक्सा और आस-पास के क्षेत्रों का होगा समग्र विकासपावर प्लांट की स्थापना से रक्सा, पोंड़ी, चोलना, देवरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार अपेक्षित है। इससे इन क्षेत्रों का सामाजिक और आर्थिक विकास तेज़ गति से होगा।बेरोजगारों के लिए खुलेंगे नए अवसरन्यू जोन पावर की ‘सबका साथ, शक्ति विकास’ की नीति के तहत स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण एवं नौकरी दी जाएगी। तकनीकी, प्रशासनिक और सुरक्षा से जुड़े सैकड़ों पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है, जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है।स्थानीय संसाधनों का होगा सदुपयोगप्लांट के संचालन में स्थानीय संसाधनों और मानवशक्ति का उपयोग किया जाएगा, जिससे न केवल उद्योग को मजबूती मिलेगी, बल्कि किसानों और श्रमिकों की आय में भी वृद्धि होगी। ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ यह परियोजना हरित ऊर्जा और पर्यावरण सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी।प्रबंधन की प्रतिबद्धतान्यू जोन पावर के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी स्थानीय लोगों की भागीदारी से, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करेगी। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नियमित बैठकें, जनसुनवाई और विकास योजनाएं साझा की जाएंगी।जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया स्वागतस्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस परियोजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्लांट अनूपपुर के औद्योगिक नक्शे को बदल देगा। वहीं ग्रामीणों ने आशा जताई कि यह परियोजना उनके बच्चों को घर के पास ही बेहतर भविष्य देगी।जल्द शुरू होगा निर्माण कार्यपावर प्लांट का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें आधुनिक तकनीक और पर्यावरणीय मानकों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि यह प्लांट ऊर्जा क्षेत्र में अनूपपुर की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा।न्यू जोन पावर के साथ अनूपपुर की विकास यात्रा अब एक नए दौर में प्रवेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *