चचाई (अनूपपुर)। देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित भारतीय सेना के साहसिक अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” को समर्थन देने हेतु चचाई नगर खंड में “शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा विशेष रूप से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा भारतीय सेना की वीरता का सम्मान करने के लिए आयोजित की जा रही है।इस आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मनों को करारा उत्तर दिया। यह अभियान मातृशक्ति को समर्पित रहा, जिसने भारतीय समाज की सशक्त भूमिका को एक बार फिर उजागर किया।”शौर्य सम्मान यात्रा समिति” के तत्वावधान में आयोजित यह यात्रा दिनांक 22 मई 2025 को सायं 5:30 बजे से प्रारंभ होगी। यात्रा चचाई के दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर चचाई बाजार तक संपन्न होगी।समिति ने सभी नगरवासियों, विशेष रूप से भगिनी एवं बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मान यात्रा में सम्मिलित होकर भारतीय सेना के पराक्रम और देशभक्ति के प्रतीक इस आयोजन को सफल बनाएं।यह यात्रा केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना, एकता और सैन्य बलों के प्रति अटूट समर्थन का प्रतीक होगी।
