• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

सुंदरेश मरावी ने संभाला चचाई थाने का प्रभार, अपराध व अवैध गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

Spread the love

राहुल मिश्रा

चचाई, अनूपपुर। चचाई थाने में नए थाना प्रभारी के रूप में सुंदरेश मरावी ने कार्यभार संभाल लिया है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधों पर नियंत्रण के उद्देश्य से वे सक्रिय रूप से जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर हैं। उनकी नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।सुंदरेश मरावी अपनी निष्पक्ष, कर्तव्यनिष्ठ और सख्त कार्यशैली के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं। उन्होंने पूर्व में जहां-जहां पदस्थापना पाई, वहां अपराधों की रोकथाम और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया। अब चचाई थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय जुए, सट्टे और शराब की तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद जताई जा रही है।थाना प्रभारी मरावी ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट संकेत दिए हैं कि किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और क्षेत्र में शांति एवं कानून का राज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता है।स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी सुंदरेश मरावी के आगमन पर प्रसन्नता जताई है और उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *