
अनूपपुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अनूपपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा 17 मई से 19 मई तक तीन दिवसीय वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 5 ट्रक चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। संबंधित चालकों के विरुद्ध चालान कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय द्वारा कुल ₹52,500 का जुर्माना लगाया गया।
वहीं, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यात्री बसों की जांच के लिए चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 19 मई 2025 तक कुल 50 बसों की जांच की गई। इनमें से 28 बसों में विभिन्न प्रकार की कमियां पाए जाने पर उन पर कार्यवाही करते हुए ₹15,000 समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही 20 बसों में लगे प्रेशर हॉर्न को हटवाया गया।
इस पूरी कार्रवाई में यातायात प्रभारी ज्योति दुबे, सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान, आरक्षक योगेंद्र सिंह, महेश गुर्जर, ओमप्रकाश प्रजापति एवं दिलीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।