
बिजुरी (20 मई 2025):आज दिनांक 20.05.2025 को खनिज विभाग द्वारा बिजुरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनिज रेत के परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर सहित ट्रॉली वाहनों को जब्त किया, जो बिना वैध अनुमति के रेत का परिवहन कर रहे थे।जब्त किए गए वाहनों के क्रमांक निम्नलिखित हैं:1. MP 18 AB 62332. MP 54 AA 13663. CG 16 CM 6268 (वाहन स्वामी – अशोक सिंह, निवासी बिजुरी)इन वाहनों से रेत का परिवहन बिना खनन अनुमति व परिवहन दस्तावेजों के किया जा रहा था, जो खनिज नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। विभाग ने संबंधित वाहन चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध माइनिंग एक्ट के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।जब्त वाहनों को नियमानुसार सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर आगे की प्रक्रिया के लिए खनिज अधिकारी द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है।खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना विभाग को दें, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।