• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक, तकनीकी उपयोग और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर दिया बल

Spread the love

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक, तकनीकी उपयोग और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर दिया बल अनूपपुर, 16 मई 2025 –पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान की अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लंबित अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ नवीन मोबाइल एप्लीकेशनों और पोर्टलों के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में एससी/एसटी, एनडीपीएस, गुम इंसान, मर्ग, माइनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, तथा बलात्कार के 50 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों की थाना-वार समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।तकनीकी संसाधनों का समुचित उपयोग अनिवार्यपुलिस अधीक्षक ने eSakshya, eRakshak, eVivechna, और eProsecution जैसे मोबाइल एप्लीकेशनों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी थाना प्रभारियों को इन्हें अनिवार्य रूप से उपयोग में लाने के निर्देश दिए। eSakshya ऐप के माध्यम से अपराध स्थलों की रिकॉर्डिंग एवं साक्ष्य संकलन में पारदर्शिता लाई जा सकती है। वहीं, eRakshak ऐप से ऑनलाइन समन और वारंट की तामीली सुनिश्चित की जा सकेगी।eVivechna ऐप के सीमित उपयोग पर नाराजगी जताते हुए श्री रहमान ने इसे प्रभावी ढंग से प्रयोग करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि विवेचना की पारदर्शिता और गति के लिए यह ऐप बेहद कारगर है।गुमशुदा व्यक्तियों की शत-प्रतिशत रिकवरी का लक्ष्यधारा 137(2) बीएनएस अंतर्गत दर्ज गुम इंसान प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि सीडीआर मिलने के बावजूद एनालिसिस न करने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लोकेशन ट्रेस कर टीमें रवाना की जाएं।माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाईथाना चचाई, रामनगर और राजेन्द्रग्राम को माइनर एक्ट में आबकारी, सट्टा, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए। थाना करनपठार की कार्रवाई की सराहना करते हुए जैतहरी और कोतमा को अधिक सक्रिय रहने को कहा गया।SC/ST मामलों के शीघ्र निराकरण पर बललंबित SC/ST प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जाति प्रमाण पत्रों की कमी को दूर करने लोक सेवा गारंटी के तहत आवेदन कराकर अपराधों के शीघ्र निस्तारण की बात कही गई।मोबाइल रिकवरी अभियानCEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइलों की समीक्षा करते हुए 15 से 31 मई तक विशेष मोबाइल रिकवरी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।यातायात जागरूकता पर भी फोकसट्रैफिक मित्र योजना के तहत अधिक से अधिक ग्रामों में ट्रैफिक चौपाल लगाकर ट्रैफिक मित्र नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।उपस्थित अधिकारीबैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस. ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ज्योति दुबे सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।यह बैठक न केवल अपराध नियंत्रण के लिए रणनीति तय करने का मंच रही, बल्कि तकनीकी नवाचारों को पुलिसिंग में प्रभावी रूप से शामिल करने का महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *