अनूपपुर, मध्यप्रदेश:
बिजुरी क्षेत्र के छतई गांव में अदानी पावर समूह द्वारा 3200 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जो न केवल कोतमा क्षेत्र बल्कि समूचे अनूपपुर जिले के विकास की रफ्तार को नई दिशा देगा। इस बहुचर्चित परियोजना से प्रारंभिक चरण में ही 10 से 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।
निवेश के नए द्वार खुले
भोपाल में हाल ही में संपन्न निवेश समिट में अदानी समूह ने मध्यप्रदेश में 2.10 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। इस क्रम में अनूपपुर के ग्राम छतई, मझटोलिया और उमरदा के कुल 935.36 एकड़ क्षेत्र में यह विशाल परियोजना आकार ले रही है। वेल्सपन कंपनी द्वारा पूर्व में किए गए भूमि अधिग्रहण को अदानी समूह को हस्तांतरित कर दिया गया है।
सुविधाएं और कनेक्टिविटी
प्लांट को कोयला आपूर्ति के लिए रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और जल आपूर्ति सोन नदी से सुनिश्चित की जाएगी। पावर प्लांट के चलते क्षेत्र को राजस्व की एक बड़ी धारा प्राप्त होगी और स्थानीय बाजारों में स्वत:स्फूर्त आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा। साथ ही, बड़े पैमाने पर पलायन पर भी अंकुश लगेगा।
कल्याणकारी कार्यों की शुरुआत
प्लांट स्थापना से पहले ही अदानी समूह ने आसपास के गांवों में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ कर दी हैं। हाल ही में स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने मोबाइल मेडिकल वैन सेवा का शुभारंभ किया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त जांच एवं दवा वितरण कर रही है।
शिक्षा, खेल और स्वच्छता पर फोकस
स्कूली बच्चों को मुफ्त बैग एवं डेस्क-बेंच प्रदान किए जा रहे हैं
युवाओं के लिए खेल महोत्सव एवं सामग्री वितरण
स्वच्छ पेयजल के लिए टैंकर सेवा एवं सौर ऊर्जा संचालित जल टैंक की स्थापना
ग्रामीणों से संवाद कर शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी और कौशल विकास की योजनाएं तैयार
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने इस परियोजना का स्वागत करते हुए कहा, “यह पावर प्लांट बिजुरी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा और हजारों लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति के लिए हम आभारी हैं।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि पूर्व में कोई समस्या रही हो, तो उसका समाधान भी संवेदनशीलता से किया जाएगा।
